#JaunpurLive : एसपी विपिन मिश्र ने महकमे में किया बड़ा उलटफेर, 33 उपनिरीक्षक इधर से उधर


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने जिले की विधि व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के लिए जनपदीय पुलिस स्थपना समिति के सदस्यों के साथ हुए विचार विमर्श के बाद 33 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया।

जिसमें
  1. विनोद राय को मछलीशहर से प्रभारी चौकी सतहरिया थाना मुंगराबादशाहपुर
  2. द्वारिका प्रसाद को पुलिस लाइंस से ​प्रभारी चौकी सिविल लाइंस थाना लाइन बाजार
  3. सदानंद सिंह को प्रभारी चौकी सिविल लाइंस थाना लाइन बाजार से प्रभारी चौकी एबीएस नगर थाना महराजगंज
  4. सुनील कुमार को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी बीबीगंज थाना सरपतहां
  5. लक्ष्मी नारायण को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी कस्बा गौरा थाना गौराबादशाहपुर
  6. विवेक तिवारी को प्रभारी चौकी कस्बा गौरा थाना गौराबादशाहपुर से प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहां
  7. शैलेंद्र पाण्डेय को बदलापुर से प्रभारी चौकी जेल थाना लाइन बाजार
  8. सरिता यादव को प्रभारी चौकी जेल थाना लाइन बाजार से प्रभारी चौकी महिला चिकित्सालय
  9. प्रेमशंकर को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी घनश्याम थाना बदलापुर 
  10. विजय शंकर सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी बजरंगनगर थाना चंदवक
  11. अंगद तिवारी को प्रभारी विधि प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी टीडी कालेज थाना लाइन बाजार
  12. महेंद्र यादव को थाना मछलीशहर से प्रभारी विधि प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय 
  13. विनोद कुमार सिंह को प्रभारी चौकी टीडी कालेज थाना लाइन बाजार से उपनिरीक्षक यातायात
  14. उपनिरीक्षक संतलाल को पुलिस लाइंस से थाना मछलीशहर
  15. राम विकास को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी अरसियां थाना सरपतहां
  16. विजय कुमार को पुलिस लाइंस से थाना खुटहन
  17. रमाकांत यादव को पुलिस लाइंस से थाना शाहगंज
  18. भगवान यादव को पुलिस लाइंस से थाना मछलीशहर
  19. विजय नारायन दुबे को पुलिस लाइंस से थाना खेतासराय
  20. कन्हैया लाल तिवारी को पुलिस लाइंस से थाना बदलापुर
  21. मनोज राय को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी गद्दी थाना केराकत
  22. शिव कुमार यादव को थाना चंदवक से थाना बदलापुर
  23. गोपाल जी को थाना गौराबादशाहपुर से थाना नेवढ़िया
  24. मदनलाल को थाना सरपतहां को थाना नेवढ़िया
  25. रामायण यादव को थाना सरपतहां से थाना गौराबादशाहपुर
  26. रमेश चंद्र राम को चौकी घनश्याम थाना बदलापुर से प्रभारी चौकी राज कालेज थाना कोतवाली
  27. अखिलेश यादव को थाना बदलापुर से थाना जलालपुर
  28. रामजी सैनी को थाना खुटहन से थाना लाइन बाजार
  29. वीरेंद्र यादव को प्रभारी चौकी एबीएस नगर थाना महराजगंज से थाना चंदवक
  30. अनिल कुमार मिश्र को थाना सुजानगंज से थाना शाहगंज
  31. शिवप्रकाश वर्मा को थाना शाहगंज से थाना सरायख्वाजा
  32. संदीप शर्मा को थाना कोतवाली से थाना मीरगंज
  33. दीप नारायण आर्या को थाना लाइन बाजार से प्रभारी चौकी धनियामऊ थाना बख्शा




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534