#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई और स्टेशन पर ही उसने एक नवजात को जन्म दिया। स्थानीय लोगों के सूचना के बावजूद दर्द से कराहती महिला यात्री की मदद के लिए रेलवे पुलिस व कोई भी रेलवे के जिमेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। प्रसव के बाद दर्द से तड़पती महिला यात्री व जन्मे नवजात बच्ची के स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक की मानें तो दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ है।
जौनपुर। जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई और स्टेशन पर ही उसने एक नवजात को जन्म दिया। स्थानीय लोगों के सूचना के बावजूद दर्द से कराहती महिला यात्री की मदद के लिए रेलवे पुलिस व कोई भी रेलवे के जिमेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। प्रसव के बाद दर्द से तड़पती महिला यात्री व जन्मे नवजात बच्ची के स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक की मानें तो दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ है।
बताते हैं कि बाराबंकी का रहने वाली महिला यात्री मनीषा अपने पति सोनू के साथ शाहगंज से अपने घर बाराबंकी जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रही था। गाड़ी आती उसके पहले गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुआ और प्लेटफार्म पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। आरोप हैं कि प्लेटफार्म पर प्रसव के बाद महिला यात्री दर्द से तड़पती रही लेकिन रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गर्भवती महिला यात्री को देखने नहीं पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी एम्बुलेंस से दोनों जच्चा बच्चा को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
Tags
Jaunpur