#TeamJaunpurLive
मछलीशहर, जौनपुर। सावन के सप्तमी पर कड़ेधाम से मातारानी का दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी चार बसों को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने चालान कर दिया।
बताते हैं कि गुरु वार की शाम एसडीएम मंगलेश दुबे तहसील से जिला मुख्यालय जा रहे थे। इसी बीच आगे आगे जा रहे दर्शनार्थियों से भरी चार बसों पर लगभग 40 लोग बस की छत पर बैठा देख उक्त अधिकारी भौचक्क हो गए। इस दौरान ड्राइवर से बसों का पीछा करवाकर मरीमाई के पास सभी बसों को रोककर कोतवाली पुलिस को फोनकर मौके पर बुला लिया। एसडीएम का निर्देश मिलते ही निरीक्षक हँसलाल, सबइंस्पेक्टर रोहित मिश्र मय फोर्स मौके पर पहुंचे।पुलिस जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी लोग कडेधाम दर्शन से मातारानी का दर्शन कर लौट रहे है।जिसके बाद एसडीएम मंगलेश दुबे के निर्देश पर पुलिस ने सभी बसों का कागजाद की जांच पड़ताल कर ओवरलोडिंग में चालान किया है। एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई को देख लोग सराहना करते देखे गए। अब सवाल पैदा होता है कडेधाम से छत पर इतने ज्यादा दर्शनार्थियों को लेकर निकली बसों पर पुलिस की निगाहें कैसे नहीं पड़ी जो मौत के साये में घर लौट रहे थे जबकि शासन द्वारा ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश देती है जबकि उन्हीं के अधीनस्थ लोग सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते हुए कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते या उन्हें उन्हें दिखाई ही नही पड़ता जबकि आये दिन कहीं-कहीं बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है यदि रास्ते में भगवान न करें कोई घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
Tags
Jaunpur
