#TeamJaunpurLive
जौनपुर। छात्र नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में टीडीपीजी कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को रामपुर के सपा सांसद मो. आजम खां का पुतला फूंककर खूब जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सदन में आजम खां ने सांसद रमा देवी पर असंसदीय टिप्पणी किया जो निन्दनीय है। इसके पहले नगर भ्रमण करते हुये टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुतला दहन करते हुये छात्रों ने कहा कि रमा देवी से माफी मांगी जाय। वहीं छात्र नेता विशाल सिंह ने कहा कि आजम खां महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। लोकसभा चुनाव में भी शब्दों की मर्यादा को भूलकर वे जया प्रदा पर ओछी बयान दिये थे। इस अवसर पर राजन सिंह, अभिषेक तिवारी, पवन पाण्डेय, बद्रीनाथ, शुभम पाण्डेय, हनी सिंह, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, अनुराग सिंह सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
