#TeamJaunpurLive
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के 11 सूत्री मांग पत्र के संदर्भ में घोषित आंदोलन के पहले चरण में 6 अगस्त को जनपद में मशाल जुलूस एवं 27 अगस्त को मांगों की पूर्ति के लिए प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर एक दिवसी धरना कार्यक्रम को सफलतापूर्वक जनपद में चलाए जाने के लिए कृषि भवन सभागार में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद समस्त विभागों के अध्यक्ष सचिव की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने 11 सूत्री मांग को लेकर मशाल जुलूस के भारी संख्या में कर्मचारियों के उपस्थित की अपील की गई। संरक्षक सीबी सिंह ने सभी को अनुशासित रहकर, प्रदेश से प्राप्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। डॉ. प्रदीप सिंह अध्यक्ष संघर्ष समिति ने संघर्ष को सफल बनाने की रणनीति तय कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। सभा को इं. बेचन मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश सिंह, प्रमोद यादव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश यादव, अ·िानी जायसवाल, शंभू नाथ यादव, सामिप्य द्विवेदी, शरद पटेल डा. फूलचंद, सूरज कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर अनिल कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, शंभूनाथ, रामलाल, धर्मेंद्र कुमार, संजय, चंद्रेश कुमार, एसएन सिंह, अजय राजभर, राजेश, नीरज श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, सुजीत यादव, राजेश यादव सहित लगभग 50 संगठन के अध्यक्ष, मंत्री उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री चंद्र शेखर सिंह के द्वारा किया गया।
Tags
Jaunpur
