#JaunpurLive : तस्कर 50 कछुए के साथ गिरफ्तार


#TeamJaunpurLive
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद ने तलाशी अभियान के दौरान एक संदिग्ध की तलाशी में उसके पास से मिले दो बैग में 50 कछुआ बरामद करते हुए तस्कर का चालान न्यायालय भेज दिया।

जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद हमराही महफूज हाशमी के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के दक्षिणी छोर पर दो बैग लिए बैठा यात्री संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ शुरू कर दिया। सही जवाब न मिलने पर पुलिस ने उसके एयर बैग की तलाशी के लिए खोला तो उसमें प्लास्टिक की बोरी में कछुआ बरामद किया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रमेश विश्वास पुत्र गोपाल वि·ाास निवासी हिजलपुर थाना अशोक नगर जिला 24 परगना उत्तर, पश्चिम बंगाल बताया। पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बरामद कछुओं को जब्त करते हुए गोमती नदी में डालने के लिए अपने साथ लेकर चली गई। पकड़े गए तस्कर पर पुलिस ने वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534