#TeamJaunpurLive
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ई·ारपुर सलहदीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह बकरी चरा रहे बच्चों के साथ तालाब के किनारे गया विक्षिप्त किशोर अनियंत्रित होकर अचानक तालाब में गिर गया। साथी बच्चों के द्वारा शोरगुल करने पर जब तक ग्रामीण तट पर पहुंचे वह गहरे पानी में समाता चला गया। गांव के कुछ तैराक पानी में उसकी तलाश करने लगे। घंटे भर बाद उसका शव तालाब के दूसरे किनारे पर उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
गांव निवासी त्रिलोकी नाथ वर्मा के दो पुत्र सत्यम व शिवम दोनों मानिसक रूप से विक्षिप्त चल रहे है। जिनका उपचार चल रहा है। शुक्रवार की सुबह छोटा पुत्र शिवम वर्मा (15) बकरी चरवाहों के साथ तालाब पर आ गया। वह टहलते हुए पानी के किनारे पर चला गया। अचानक वह अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने तक वह गहरे पानी में डूब गया।
Tags
Jaunpur