#JaunpurLive : समय रहते नहीं हुई देखभाल तो नष्ट हो जाएगा धर्मापुर का ऐतिहासिक शिव मंदिर


#TeamJaunpurLive
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर के इतिहास में प्रमुख उपस्थिति  दर्ज कराने वाला धर्मापुर में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर उपेक्षा के चलते अपनी सुंदरता भव्यता व उपयोगिता खोता नजर आ रहा है तो वहीं पर इस तरफ जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं की उदासीनता भी श्रद्धालुओं को मथ रही है।
ज्ञात हो कि पूरे जनपद में इतना भव्य सुंदर ढंग से अन्य कहीं भी शिव मंदिर बना नजर नहीं आता। श्रद्धालुओं के श्रद्धा केंद्र इस शिव मंदिर को दिवगंत राजा श्री कृष्ण दत्त दुबे ने बेहद मनोयोग व असीम श्रद्धा से बनवाया था। जौनपुर के प्राचीन पन्नों में दर्ज इस खूबसूरत शिव मंदिर के रख रखाव व देखभाल के लिए शासन—प्रशासन की दृष्टि नहीं पड़ती वहीं पुरातत्व विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों का  निर्वाह करता नजर नहीं आ रहा है। मंदिर के चारों तरफ जल आच्छादित पक्का सरोवर, मंदिर में जाने के लिये तीन चार पाए छोटा सा सुंदर पुल व मन्दिर द्वार के ठीक सामने पूजन अर्चन की मुद्रा में दो महिलाओं की सुंदर मूर्ति, भगवान शिव की सवारी नन्दी गाय की आकृति बिठाई गई है। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा हैं कि जनपद के इस अमूल्य धरोहर को बचाये रखने के लिए अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।





और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534