#TeamJaunpurLive
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र को पारस्परिक स्थानांतरण की सूची अविलम्ब जारी कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। उक्त के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि 26 जुलाई तक पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी कर दी जाएगी। इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी वार्ता कर चुका है।
ज्ञात हो कि पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जनपद में शिक्षकों से 5 जुलाई तक लगभग 180 आवेदन कार्यालय में प्राप्त हो चुका है तथा शासन द्वारा 15 जुलाई तक जारी करने का आदेश भी जारी हो चुका है लेकिन अभी तक कागजी कार्रवाई के चक्कर में जौनपुर में पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी नहीं हो सकी। इस अवसर पर जिला मंत्री संजय सिंह, जिला संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मड़ियाहूं हेमंत सिंह, राजेश उपाध्याय, इंदु प्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
