#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अड़ियार गांव निवासी अनुसूचित जाति के एक युवती ने ठाकुर बस्ती के कुछ लोगों पर मारपीट सहित छेड़खानी का आरोप लगाते हुए 100 नंबर पर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद भी जब पुलिस नहीं पहुंची तो आक्रोशित पीड़ित परिजनों संग ग्रामीणों ने घायल को लेकर सुरेरी चौरी मार्ग स्थित हनुमानगंज बाजार में पहुंचकर आवागमन को बाधित कर दिये। लगभग 15 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरुद्ध मार्ग को चालू कराया और घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि अड़ियार गांव निवासी अनुसूचित जाति की सीमा पत्नी मन्नू के घर पर गुरुवार की दोपहर हैंडपंप लग रहा था। आरोप हैं कि गांव के ही ठाकुर बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक पहुंचकर हैंडपंप लगाने से मना करने लगे विरोध करने पर सीमा की पिटाई भी किए। शोर शराबा सुन सीमा की 18 वर्षीय पुत्री रिया भी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगी तो आरोपीत युवकों द्वारा उसके साथ भी छेड़खानी कर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। वहीं शोर शराबा सुन गांव के लोग भी मौके पर जुट गये और घटना की सूचना 100 नंबर सहित 1090 पर दी। सूचना के कुछ समय बीत जाने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो पीड़ित परिजनों सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों घायलों को लेकर सुरेरी चौरी मार्ग पर स्थित हनुमानगंज बाजार के पास पहुंचकर आवागमन को बाधित कर दिये। जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना लगी तो पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। लगभग 15 मिनट तक मार्ग बाधित रहा। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुरेरी श्यामदास वर्मा ने बताया कि हैंडपम्प गाड़ने को लेकर मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मिलने के बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur
