#JaunpurLive : 'वित्तीय वर्ष में सोलर लाइट से जगमगाएंगे मन्दिर एवं मस्जिद'


#TeamJaunpurLive
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा में व्याप्त खामियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शा में चिकित्सक न रहने का मुद्दा छाया रहा। सदन की बैठक शुरू होने के पूर्व कार्य योजनाओं को पढ़कर सुनाया गया। सदन शुरू होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा पर व्याप्त खामियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शा में चिकित्सक न रहने का मुद्दा छाया रहा। सदन में एक स्वर से इन खामियों को दूर करने की मांग की गई।

ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह ने सदन को आश्वस्त किया कि इस वित्तीय वर्ष में ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में बने मन्दिर एवं मस्जिद को सोलर लाइन से जगमगाएंगे। उन्होंने कहा कि 49 लाख रुपये सदन की वार्षिक निधि है ऐसे में विकास कार्यों को पूरा कर पाना सम्भव नहीं है। उन्होंने सदन में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. एके सिंह को इंगित करते हुए कहा कि एक बिल्डिंग को बसाने के लिए छप्पर को उजाड़ा नहीं जाता। उन्होंने समस्याओं के निदान को महत्वपूर्ण बताया। डॉ. एके सिंह ने सदन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही निराकरण हो जायेगा। डॉ. सिंह ने छिड़काव एवं टीकाकरण, प्रधानमंत्री आरोग्य योजना की जानकारी सदन में दी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना, एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव, एडीओ कोआपरेटिव अजय कुमार, एडीओ कृषि चन्द्रिका यादव, आइएसबी राम अवधलाल श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपिका अग्रहरि, संतोष अग्रहरि,बीडीसी फौजदार सिंह, अशोक उपाध्याय, अमित सिंह, शिवश्याम सिंह, अमरनाथ यादव, राजबहादुर यादव, संजय सिंह, शेरबहादुर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अंत में केशरी प्रसाद ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534