#TeamJaunpurLive
जौनपुर। कृषि स्नातक के छात्रों की बैठक तिलकधारी महाविद्यालय के हॉकी ग्राउंड में उद्देश्य सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की गाइडलाइन के बाद प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय से कृषि स्नातक कर रहे छात्रों के भविष्य को लेकर चर्चा की गई।
छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नियमावली के अनुसार कृषि से बीएससी करने वाले छात्रों का भविष्य अधर में है। नियमावली के अनुसार निजी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से कृषि से बीएससी करने वाले छात्रों को पीजी कोर्स में प्रवेश नहीं मिल पाएगा ऐसे में उनके भविष्य पर तलवार लटकी नजर आती है।
श्री सिंह ने कहा कि यदि निजी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे हैं तो इसमें नाकामी सरकार की है ना की कृषि छात्रों की। सरकार की नीतियों की नाकामियों का खामियाजा बेकसूर छात्रों को भुगतना पड़ रहा है जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि सरकार इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं करेगी तो प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। छात्रों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिन सोमावार को सौंपा जायेगा। इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी, सत्यम त्रिपाठी, राजीव शंकर, विशाल सरोज, प्रिंस जैसवार, विवेक मौर्य, विशाल सिंह, आयुष सिंह, रोहित कुमार, संदीप पटेल, हर्ष सिंह, अवनीश उपाध्याय सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur