नया सबेरा के तीसरी वर्षगांठ पर खूब प्यार देने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद | देखें कार्यक्रम का कवरेज, Pic & Video


#TeamJaunpurLive
#JaunpurLive : नया सबेरा डाट काम के तीसरे वर्षगांठ पर मनोरंजन मेट्रो हुआ लांच | #3rdAnniversaryOfNayaSabera  
  • जौनपुर से विदेश तक पहुंचने वाले न्यूज पोर्टल के विजटर हुये करोड़ों

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के होटल रघुवंशी एम्पायर में नया सबेरा डॉट कॉम का तीसरा वर्षगांठ शुक्रवार की शाम को अतिथियों द्वारा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मनोरंजन जगत के लिए मनोरंजन मेट्रो डॉट कॉम की लांचिंग भी की गयी। 

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने नया सबेरा डॉट कॉम को तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह मेहनत का फल है। आज जिले ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के साथ देश-विदेश में बैठे लोगों को अपने जनपद की हर छोटी बड़ी सूचनाएं मिलती है तो वह नया सबेरा की देन है। आज इसकी विजटर संख्या एक करोड़ 95 लाख पहुंच चुकी है जो सभी से मिल रहे अपार प्यार को दर्शाता है। 

राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी सै. हसनैन कमर दीपू ने कहा कि नया सबेरा डॉट कॉम तीन वर्षों में बहुत नाम किया है। आज यह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उद्घोषक सुशील वर्मा एवं डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल ने संयुक्त रुप से कहा कि कम समय में नया सबेरा ने अपने अच्छे कंटेंट और तेजी के चलते आम जनमानस में अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है, इसके पीछे की लगन, मेहनत दिखती है। क्रीएटिव साइट के डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि नया सबेरा ने न्यूज पोर्टल के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किये है। इसकी टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। इसके बाद अतिथियों के साथ नया सबेरा डॉट कॉम के संस्थापक के पिता संजय जायसवाल, चाचा अशोक जायसवाल ने संयुक्त रुप से केक काटकर तीसरी वर्षगांठ को मनाया। तत्पश्चात अतिथियों के साथ नया सबेरा के सहसंस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, दैनिक जागरण के पत्रकार विनोद यादव, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार सुहैल असगर खान, इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता राजन मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा उर्दू के ब्यूरो प्रभारी मेराज अहमद, क्राइम ब्राांच साइबर सेल के प्रभारी ओम प्रकाश जायसवाल, पत्रकार एवं प्रवक्ता मो. अब्बास ने मनोरंजन मेट्रो डॉट कॉम की संयुक्त रुप से लांचिंग की जिसके बाद जोरदार तालियों से पूरा हाल गूंज उठा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्यूपिड एडवर्ड के डायरेक्टर, वेब डेवलपर एंड डिजाइनर आलोक मौर्या को उत्कृष्ट कार्य के लिए नया सबेरा परिवार एवं अतिथियों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अंत में संस्थापक अंकित जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर टीवी 24 के जिला संवाददाता अमित गुप्ता, राष्ट्रीय सहारा के विधि संवाददाता श्रीकांत श्रीवास्तव, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, नगर संवाददाता संजय शुक्ला, मान्यता प्राप्त छायाकार कुमार कमलेश, न्यूज 24 के जिला संवाददाता कुंवर नितीश राहुल, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार मिठाई लाल सोनकर, जौनपुर गैस सर्विस के अधिष्ठाता अनुज विक्रम सिंह, संतोष जायसवाल, आपकी उम्मीद डॉट कॉम के संस्थापक शुभांशू जायसवाल, तेजस टूडे डॉट कॉम के प्रभारी दीपक जायसवाल, कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, सपा नेता रिजवान हैदर राजा, पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, अहमद हसन मोनू, राज सैनी, भाजपा युवा नेता शिवम तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, विक्की, ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार, उषा टाइप राइटिंग के अधिष्ठाता शरद चंद्र जायसवाल, वैभव जायसवाल, पुष्कर जायसवाल, योगेश जायसवाल, सुमित जायसवाल, आदर्श प्रजापति, वैभव वर्मा, प्रमोद गुप्ता, विनोद शर्मा, चुनमुन, प्यारी गुड़िया अलीजा सहित कई लोग मौजूद रहे।






जौनपुर से विदेश तक पहुंचने वाले न्यूज पोर्टल के विजटर हुये करोड़ों


















































































































Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534