#TeamJaunpurLive
जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हेड क्वार्टर नई दिल्ली के आवाहन पर बुधवार को जौनपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्य इमरजेंसी के अतिरिक अन्य सामान्य कार्यों से विरक्त रहे। इस संबंध में एनएमसी बिल का विरोध करते हुए सभी सदस्यों ने काला दिवस मनाया एवं ओपीडी एवं सामान्य ऑपरेशन सेवाओं को स्थगित रखा।
एनएमसी बिल पास होने का विरोध भारतवर्ष में भर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने किया एवं इसी संबंध में बुधवार को देशभर में काला दिवस मना रहे हैं। इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एनके सिंह ने बताया कि एनएमसी बिल जनविरोधी लोकतंत्र विरोधी चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता को घटाने वाला तथा चिकित्सा शिक्षा को अत्यधिक महंगा करने वाला है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा. एए जाफरी ने बताया कि यदि बिल वापस नहीं लिया गया तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगे भी इसका विरोध किया जाएगा तथा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यप्रणाली तय की जाएगी और अपना आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा।
Tags
Jaunpur