#TeamJaunpurLive
जौनपुर। स्वच्छता भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बुधवार को सुबह राज्य मंत्री ने मतापुर प्राइमरी पाठशाला के सामने हाईवेरोड, कचगांव मोड़ से जगदीशपुर रेलवे फाटक तक, टीबी हास्पिटल रोड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त व समय सीमा के भीतर कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने विकास कार्यों में गति लाने व गुणवत्तायुक्त कार्य कराने को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर बेहतर सुविधा के लिए आश्वश्त किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद, सफाई निरीक्षक हरिशंकर, जेई विभोर कुमार विश्वकर्मा, कर निरीक्षक ओपी यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur