#TeamJaunpurLive
शाहगंज, जौनपुर। तहसील परिसर में बाइक चुराकर भाग रहे दो लोगों को दौड़ाकर रोडवेज के समीप शुक्रवार को नागरिकों ने पकड़कर दैहिक समीक्षा कर क्षेत्राधिकारी के हवाले कर दिया।
अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जुगनू पुत्र नरेंद्र व पतरु पुत्र रोली शुक्रवार की सुबह तहसील परिसर में बाइक चुराते समय मौजूद नागरिकों देखा तो शोर—शराबे में युवक भागने लगा। नागरिकों ने पिछा किया रोडवेज समीप पकड़कर नागरिकों ने दोनों युवकों की दैहिक समीक्षा कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया कोतवाली पुलिस ने युवक को पकड़कर मामले की जांच में जुटी।
Tags
Jaunpur