#JaunpurLive : कांग्रेस ने की सरकार को बर्खास्त करने की मांग


#TeamJaunpurLive
शाहगंज, जौनपुर। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंपा। जिसमें प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रमणि दुबे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हत्यारी सरकार बन चुकी है। कहा कि सोनभद्र के उम्भा गांव में हुई 10 लोगों की हत्या में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही पार्टी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू को नारायणपुर थाने के पास रोकना ये प्रमाणित करता हैं कि प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ऐसी हर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जो सुख दुःख में साथ निभाना चाहता है। कहा कि प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोकना कोई साधारण घटना नहीं है। इससे मानवाधिकारों का भी हनन है। ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र यादव, पंकज शर्मा, डा. रमेश बिंद, मनोज प्रजापति, बाबूराम यादव, बजरंगबली, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534