#JaunpurLive : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को गौरीशंकर धाम पर उमड़ा जनसैलाब


#TeamJaunpurLive
विमलेश पाठक
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के श्री गौरीशंकर मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शिवभक्तों की भारी भीड़ दिखी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और अपने कल्याण के लिए मन्नत मांगी। जिसके लिए भोर में ही लंबी कतार लगाकर भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की।

शिव भक्तों ने बेलपत्र, गाय का दूध, गंगा जल, एवं पुष्प अर्पित कर पूजा की। मंदिर समिति के सचिव सुधीर तिवारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है। चारों तरफ प्रशासन की तैनाती के साथ मंदिर के सदस्य भी लगे हुए हैं। जहां पर प्रयागराज से गंगा जल लेकर गौरीशंकर मंदिर पर आ रहे सभी कांवरियों के लिए बेहतर व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया है। आज रात से ही कांवरियों द्वारा बाबा गौरीशंकर जी को जल चढ़ाया जाएगा हर तरफ से शीशी टीवी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534