#JaunpurLive : रोटरी क्लब जौनपुर का 55वां शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। सिपाह रोड स्थित होटल के प्रांगण में रोटरी क्लब जौनपुर एवं इन्नर व्हील (महिला) क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। 

मुख्य अतिथि करुणेश श्रीवास्तव मण्डलाध्यक्ष प्रथम आरआइ डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा रोटरी क्लब एवं इन्नर व्हील क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय व नवनिर्वाचित सचिव शिवांशु श्रीवास्तव एवं इनरव्हील की अध्यक्ष सुनीता सिंह सेक्रेटरी सुनीता अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रवि मिंगलानी द्वारा अपने कार्यकाल में रोटरी क्लब द्वारा किये गए समस्त कार्यक्रमों की सिलसिलेवार जानकारी प्रस्तुत की गई। विशिष्ट अतिथि शेर बहादुर सिंह द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को सदस्यता एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व मैहर देवी मन्दिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विश्वस्तर पर रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही मानव सेवा से सम्बंधित कार्यो की जानकारी प्रदत की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा आने वाले समय में किये जाने वाले मानव सेवा से सम्बंधित कार्यों के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। लाइन बाजार स्थित सरकारी प्राइमरी विद्यालय को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर प्यूरिफायर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत डायबिटीज के मरीजों के लिए प्रतिमाह 50 मरीजों की नि:शुल्क सुगर की जांच करने का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सफायर द्वारा अतिथियों को रोटरी क्लब जौनपुर के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। संचालन विशाल गुप्ता द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया एवं सार्जेंट एट आर्म्स की भूमिका में देवेंद्र सिंह पिंकू ने पूर्ण तन्मयता के साथ अपने कार्य को प्रतिपादित किया। अंत में नवनिर्वाचित सेक्रेटरी शिवांशु श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
इस कार्यक्रम में मनीष चन्द्रा, आरएन सिंह, डा. शैलेश सिंह, लायंस क्लब में गवर्नर डाक्टर क्षितिज शर्मा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, जय कृष्ण साहू जैकी, आशीष चौरसिया, दुर्गापूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डा. अजहर जाफरी, अभिषेक गुप्ता सम्मी, धर्मेंद्र सेठ, जगदीश मौर्य गप्पू, मनीष गुप्ता, संजय जायसवाल, संजय बैंकर, संजय गुप्ता सीए, डा. फहीम अहमद, जैनुल आब्दीन, डा. अच्युतानंद कौशिक, सुजीत अग्रहरि सीए, जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष श्याम जी सेठ, सचिव शुभम गुप्ता, जेसीआई चेतना की अध्यक्ष कल्पना केसरवानी एवं दिलीप शुक्ल इत्यादि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534