#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। शौचालय की आधी किस्त खाते में न भेजे जाने से आक्रोशित मोहम्मदपुर के दर्जन भर ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पथ प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को एक पत्रक सौंपा। उनका आरोप था कि शासन से शौचालय के लिए 12 हजार रूपये स्वीकृत है लेकिन अभी तक सिर्फ आधी धनराशि ही खाते में भेजी गयी है।
बीडीओ को दिए गये पत्रक में ग्रामीणों का आरोप हैं कि प्रधान और सचिव की मिली भगत से शौचालय के पैसे लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजे जा रहे है। जिसके चलते निर्माण कार्य आधा अधूरा तक ही सीमित होकर रह गया। ग्रामीणों ने अवशेष छह हजार रूपये तत्काल खाते मे भेजे जाने की मांग किया है। इस संबंध में सचिव बिनय चौरसिया ने बताया कि लाभार्थी के खाते में शेष धनराशि तब भेजी जानी है, जब शत—प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया हो। गांव के दर्जन भर से अधिक लाभार्थी अभी निर्माण पूरा नहीं कर पाये है इसीलिए दूसरी किस्त रोकी गयी है। प्रदर्शन में दयाराम, कृपाशंकर, रामदुलार, सुनील, रामहित, जालिम, मंगरू, बसंता, रामकृपाल आदि शामिल रहे।
0 Comments