- एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई करने की किया मांग
#TeamJaunpurLive
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के महापुर (बामी) ग्राम पंचायत के मुसहर बस्ती के लोगों ने आवासीय पट्टा आवंटन की मांग किया। एसडीएम मंगलेश दुबे को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
बताते हैं कि मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था की जिला समन्वयक संगीता मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त ग्राम पंचायत में लगभग 20 वर्षों से मुसहर जाति के लोग आबाद हैं लेकिन आज तक आबाद भूमि या खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि का पट्टा मुसहर जाति के लोगों को नहीं मिला। जिसके कारण मुसहर बस्ती के लोग राशन कार्ड, प्रधानमंत्री निर्बल आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हैं।जिसके कारण गरीब परिवार खानाबदोष की जिन्दगी जीने के लिये मजबूर हैं। मुसहर बस्ती के लोंगो ने उपजिलाधिकारी सेआवासीय पट्टा देने की मांग किया। इस मौके पर कुसुम, डाक्टर, प्रेमादेवी, कैलाश, सुब्बा आदि उपस्थित रही।
Tags
Jaunpur
