#JaunpurLive : कम संसाधन में भी पढ़—लिखकर जौनपुर की बेटी बनी जज


#TeamJaunpurLive
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बछुआर गांव निवासी नंदलाल मिश्र की पुत्री अम्बुज मिश्रा का चयन पीसीएस जे में हो गया है। जिसने अपनी काबलियत के बल पर न केवल परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि गाँववासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा कर दिया है। हर कोई गांव के इस होनहार बेटी के चयन पर फूला नहीं शमा रहा है।

बछुआर गांव निवासिनी अम्बुज मिश्रा पुत्री नंदलाल मिश्र ने पीसीएस जे में चयन से गांव में जश्न का माहौल है। इनके बड़े भाई अमित मिश्र सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत है। बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे और कम संसाधन होने के बावजूद आज जज बनकर नाम रोशन कर दिया। बचपन से ही मेधावी अम्बुज की शुरुआती पढ़ाई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बछुआर से से शुरू हुई। हाई स्कूल लखनऊ से किया। बीए, एलएलबी, लखनऊ विश्वविद्यालय से किया।एलएलएम की पढ़ाई डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय ला कॉलेज से किया। वर्तमान समय में अम्बुज मिश्रा लखनऊ में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत है लेकिन अब उनके पीसीएस जे में चयन से परिवार वाले व गाँव वासी काफी हर्ष व्याप्त है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534