#TeamJaunpurLive
जौनपुर लाइव को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं जिस तेजी के साथ आप जौनपुर की खबरों को हम लोगों तक पहुंचाते है वह सराहनीय है। मुझे पूर्ण आशा और विश्वास हैं कि आने वाले समय में जौनपुर लाइव और भी शीर्ष पर जाये आप और आप की पूरी टीम जौनपुरवासियों को ऐसे ही पल पल की खबरों से सबसे पहले अपडेट करते रहेंगे। पुनः सभी को बधाई और शुभकामनाएं।
— विनय यादव, वाजिदपुर दक्षिणी जौनपुर
Tags
1st Anniversary