#TeamJaunpurLive
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताते हैं कि संतोष पाण्डेय पुत्र सभाजीत पाण्डेय की शादी अशोक शुक्ला निवासी ग्राम ऊदपुर गेल्हवा दाउदपुर की पुत्री गुंजन (26) के साथ वर्ष 2013 में हुई थी। गुंजन जुड़वा पुत्र शौर्य व पुत्री तान्या (5) की माँ थी।
पारिवारिक कलह से ऊबकर सोमवार की सुबह करीब सात बजे बच्चों को कमरे में बंद कर पतरे में लगी पाइप में साड़ी के सहारे झूल गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गुंजन अपने दो बच्चों व सास के साथ घर पर रहती थी। पति-पंजाब में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। सूचना पर चौकी प्रभारी घनश्यामपुर, तहसीलदार अजय पाण्डेय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। विवाहिता के पिता ने तहरीर में लिखा है कि हमारी पुत्री जिद्दी किस्म की थी स्वयं आत्महत्या कर लिया है। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य की कोई गलती नहीं है।
Tags
Jaunpur