#JaunpurLive : इस तकनीक को अपनाकर धान की खेती करें किसान, जल की होगी बचत


#TeamJaunpurLive
बदलापुर, जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा सोमवार को बदलापुर ब्लाक सभागार में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां कृषि अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को धान की सी पद्धति यानि कम पानी कम बीज कम उर्बरक में दूना उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकियों से प्रशिक्षित किया गया।

उपपरियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक यह भ्रांतिया थी कि धान केवल खड़े जल में ही उत्पादन दे सकता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि धान एक जलीय पौधा नही है केवल खेत में उचित नमी बनाकर सी पद्धति से कृषि निवेशों की बचत करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पशु चिकित्सक डा. बटेश्वर नाथ, प्रधान मनोज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह, प्रगतिशील किसान धर्मेन्द्र सिंह, उमाशंकर मिश्र, घनश्याम, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रभावती कन्नौजिया तथा संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। आभार ज्ञापन एडीओ कृषि सतई राम ने किया। इसी क्रम में महराजगंज ब्लाक में आयोजित गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डा. अनिल यादव एवं जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौवे ने किसानों की आमदनी बढ़ाने की तकनीकीयो एवं रणनीतियों से जागरूक किया। इस मौके पर शिव कुमार सिंह,मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534