#TeamJaunpurLive
खुटहन, जौनपुर। बीरी समसुद्दीनपुर गांव मे चकमार्ग के नीचे लगायी गई जल निकास पुलिया को तोड़कर उसपर छप्पर रख अवैध कब्जा किए जाने का आरोप ग्राम प्रधान लालबहादुर ने लगाया है।
उन्होंने उपजिलाधिकारी शाहगंज से शिकायत किया हैं कि राजभर बस्ती में जल निकास के लिए लगाई गई पुलिया को गांव के लालू राजभर और विजय ने मिलकर तोड़ उसके ऊपर छप्पर रख अवैध कब्जा जमा लिया है। जिससे बस्ती का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। पुलिया के दोनों तरफ बनी दीवार भी तोड़कर उसकी ईंट उठा ले जाने का आरोप हैं।
Tags
Jaunpur