#JaunpurLive : कालेज में गिरा पीपल का पेड़, छात्रा की मौत, अध्यापक समेत 9 छात्र—छात्राएं घायल


#TeamJaunpurLive
  • गंभीर रुप से घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
  • घायलों की स्थिति अभी भी बनी हुई है गंभीर 
  • घंटों बाद भी नहीं पहुंचा शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी
  • आक्रोशित अभिभावकों सहित छात्रों ने एंबुलेंस पर किया पथराव

सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवढ़िया इंटर कालेज में गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे गणित के अध्यापक हरी नारायण उपाध्याय कक्षा छह के छात्र व छात्राओं को लेकर एक पीपल के पेड़ के नीचे शिक्षा दे ही रहे थे कि अचानक लगभग सौ वर्ष पुराना पीपल का पेड़ धराशाही होने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए कुछ छात्र व छात्राएं वहां से भाग खड़े हुई लेकिन एक अध्यापक सहित दो छात्र व छह छात्राएं उसके जद में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कालेज परिसर में अफरा तफरी मच गई। मौके पर जुटी भीड़ ने एंबुलेंस को कई बार फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लग सका। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नेवढ़िया सहित पास पड़ोस के लोगों ने खाट के सहारे किसी तरह से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया जहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं अस्पताल के सामने खड़े एंबुलेंस को देखकर कुछ छात्र व अभिभावक उग्र हो गए और एंबुलेंस पर पत्थरबाजी करने लगे जिससे एंबुलेंस का कांच टूट गया। मौके पर जुटे कुछ संभ्रांत लोगो के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। वहीं सभी घायलों का प्रथम उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल श्वेता 14 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं खुशबू 12 वर्ष व रिंकी 14 वर्ष की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। 
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अवधेश शुक्ला सहित तसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन राम व राजस्व टीम भी मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना के कई घंटो बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग का एक भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा जिसे लेकर अभिभावकों सहित अन्य लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजनारायण चौरसिया ने बताया कि पीपल का पेड़ गिरने से यह हादसा हुई है सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सभी का उपचार चल रहा है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534