#JaunpurLive : हरिहर पब्लिक स्कूल की छात्राओं को किया गया जागरूक
byNaya Sabera Network-
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। स्कूल गर्ल सिक्योरिटी जुलाई कैम्पेन के अंतर्गत एसपी विपिन मिश्र के निर्देशन में हरिहर पब्लिक स्कूल कुल्हनामऊ में छात्राओं को 181, 1098, वीमेन पॉवर लाइन 1090, यूपी 100 एवं महिला संबंधित अपराधों से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।