#TeamJaunpurLive
- चोरी की टाटा जेस्ट कार एवं भारी मात्रा में गांजा बरामद
जौनपुर। जिले की क्राइम ब्रांच की स्वाट, सर्विलांस टीम और मीरगंज की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने ओला एप के माध्यम से बुक की गयी कार को लेकर भागने वाले गिरोह को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर, वाहन चोरों के गिरोह के सरगना समेत दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो टाटा जेस्ट कार, 3.860 किग्रा गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि 8 जुलाई को सायं करीब छह बजे तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा ओला ऐप के माध्यम से एक टाटा जेस्ट कार वाराणसी से जंघई के लिए बुक कराया गया एवं बदमाश उस कार में रेलवे स्टेशन वाराणसी से सवार होकर चालक को विश्वास में लेकर जंघई होते हुए बंधवा-बरसठी मार्ग पर समय करीब रात्रि 10.15 बजे आये एवं कार चालक मनोज कुमार सुमन जब लघुशंका करने उतरा तो बदमाश कार लेकर भाग निकले।
इस घटना के सम्बन्ध में चालक द्वारा सूचना मिलने पर कार स्वामी विनोद कुमार सुमन निवासी छित्तुपुर बीएचयू वाराणसी द्वारा थाना मीरगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 88/19 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना के अनावरण के लिए क्राइम ब्रान्च की स्वाट एवं सर्विलांस टीम के साथ थानाध्यक्ष मीरगंज की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबीरों का संजाल फैलाकर एवं सघन पतारसी सुरागरसी कर धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाई की जा रही थी कि इसी क्रम में 17/18 जुलाई को रात्रि में जरिए मुखबीर खास टीम को सूचना मिली की गांजा तस्करों का एक गिरोह जिन्होंनें उक्त टाटा जेस्ट कार चोरी किया है आज पुन: उसी कार पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए मुंगराबादशाहपुर से बभनियांव तिराहा होते हुए भदोही जाने वाले हैं।
इस सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा बभनियांव तिराहे के पास गाढ़ाबंदी कर जेस्ट कार सवार तीन बदमाशों को मुखबीर के इशारे पर समय करीब 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा सहित चोरी की जेस्ट कार आदि बरामद किया गया एवं उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने इनके पास से एक टाटा जेस्ट कार नं. यूपी 70 ईई 6969 वास्तविक नम्बर यूपी 65 जीटी 3221, 3.860 किग्रा गांजा, टाटा जेस्ट कार नम्बर यूपी 65 जीटी 3221 का रजि प्रपत्र, इन्स्योरेन्स प्रपत्र, प्रदूषण जांच प्रपत्र आदि, कार चालक के पीएनबी बैंक का पासबुक, डीएल, मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय जायसवाल पुत्र मोतीलाल जायसवाल निवासी म0नं0-142 स्टेशन रोड प्रतापगढ़ थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ (गैंग लीडर), शंकर लाल पुत्र कालूराम निवासी ग्राम मन्नीपुर विशुनगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राज कुमार सिंह पुत्र स्व. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सीताराम गली सहोदरपुर पश्चिमी थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं।
Tags
Jaunpur