#JaunpurLive : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्टविहीन


#TeamJaunpurLive
धर्मापुर, जौनपुर। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज में फार्मासिस्ट उपलब्ध न होने की वजह से मरीजों को काफी जिल्लत झेलनी पड़ रही है। बताते हैं कि उक्त सीएचसी में कार्यरत फार्मासिस्ट का पिछले 15 दिनों पूर्व ट्रांसफर हो गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से अभी तक उक्त सीएचसी पर कोई फार्मासिस्ट नहीं आ पाया जबकि उक्त सीएचसी पर रोजाना सैकड़ों मरीजों का आना-जाना लगा रहता है और रोजाना प्रसव भी होता रहता है। 

उधार के फार्मासिस्ट के बल पर सीएचसी मुफ्तीगंज का काम चलाया जा रहा है सबको शासन के निर्देशानुसार सीएचसी पर फार्मासिस्ट की उपलब्धता अतिआवश्यक होती है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रदेश के योगी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी होती नजर आ रही है। प्रदेश के मुखिया का स्वास्थ्य विभाग पर हो रहा सारा फरमान मुफ्तीगंज में हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है। वहीं अधीक्षक डा. श्रवण कुमार यादव का कहना हैं कि फार्मासिस्ट के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जब तक कोई फार्मासिस्ट नहीं आ जाता है तब तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बग्थरी या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुर्तजाबाद के फार्मासिस्ट को बुलाकर काम चलाया जा रहा है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534