#TeamJaunpurLive
जौनपुर। ग्राम प्रधान द्वारा भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले शौचालय में की गयी अनियमितता एवं घपले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गत दिवस शिकायत करने वाले ग्रामीणों ने गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से लिखित शिकायत किया जिसको गम्भीरता से लेते हुये उन्होंने नोडल अधिकारी नामित करते हुये जांच करने का आदेश जारी कर दिया। यह मामला खुटहन ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर का है।
आरोप हैं कि ग्राम प्रधान विनोद यादव द्वारा भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत शौचालय बनवाये के लिए जारी सरकारी धन को गबन कर लिया गया। प्रत्येक पात्र को मिलने वाले 12 हजार रुपये (कुल मिलाकर लाखों रुपये) पर हाथ साफ करने वाले ग्राम प्रधान का कहना हैं कि किसी को कोई धन नहीं मिलेगा। अपने पंचायत मित्र भाई रमेश यादव के साथ सरकारी धन पर डांका डालने वाले प्रधान की मनमानी यहां तक नहीं है, बल्कि शासन-प्रशासन से जारी होने वाले सभी योजनाओं में घपलेबाजी करते हुये स्वयं लाभ उठा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर मारपीट पर आमादा होने के साथ जानमाल की धमकी देता रहता है। गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं आदि ने डीएम से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये कार्रवाई की मांग किया। इसको गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने दो अधिकारियों की टीम गठित करते हुये जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। इस मौके पर बबलू यादव, प्रेम प्रकाश बिंद, अरविंद कुमार, हेमंत वर्मा, बृजेश यादव, जिया लाल, फिरतू, किरत बिंद, अमरनाथ, मनोज गुप्ता, मनीष रजक, परमशीला, गेना, संगीता, किरता, मिन्ता, घनश्याम, तेज बहादुर सहित तमाम महिला, पुरुष, युवा आदि प्रमुख रहे।
Tags
Jaunpur