#TeamJaunpurLive
- गृह कलह के चलते यह कदम उठाये जाने का संदेह
रामाज्ञा यादव | नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार के लगभग 12:30 बजे दिन में जफराबाद वाराणसी रेल प्रखण्ड के डाउन लाइन पर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर लिया। ट्रेन स्टेशन के बाद जाकर आउटर पर 20 मिनट खड़ी रही। इसके बाद वहां से वाराणसी के लिए रवाना हो गयी।
बताते हैं कि हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन जफराबाद की तरफ से आ रही थी। रेलवे फाटक बंद था तभी सिग्नल केबिन के बगल में सोनकर बस्ती के सामने खड़ी महिला अपने साथ एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष तथा एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष को लेकर रेलवे ट्रैक के बीच में खड़ी हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला को हटाने के लिए लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन महिला अपने स्थान से हटी नहीं और बच्चों सहित ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिसे ट्रेन ने घसीटते हुए कुछ दूर जा कर फेंक दिया। जिससे मृतकों का शव क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंचे मय हमराही पुलिस इंसपेक्टर विनय प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गये तथा घटना की सूचना जीआरपी थाने पर दिया। घंटो बाद में जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि महिला अगल-बगल के ही किसी गांव की रहने वाली है और गृह कलह के चलते अपने बच्चों सहित अपनी इहलीला समाप्त कर ली। समाचार लिखे जाने तक महिला सहित बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह—तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
Tags
Jaunpur