#TeamJaunpurLive
जौनपुर। मनोविकार किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य की वह स्थिति है जिसे किसी स्वस्थ व्यक्ति से तुलना करने पर सामान्य नहीं कहा जाता। स्वस्थ व्यक्तियों की तुलना में मनोरोगों से ग्रस्त व्यक्तियों का व्यवहार असामान्य अथवा दुरनुकूली (मैल एडेप्टिव) निर्धारित किया जाता है जिसमें महत्वपूर्ण व्यथा अथवा असमर्थता अन्तर्गत होती है। इन्हें मनोरोग, मानसिक रोग, मानसिक बीमारी अथवा मानसिक विकार भी कहते हैं। मनोरोग मस्तिष्क में रासायनिक असंतुलन की वजह से पैदा होते हैं तथा इनके उपचार के लिये मनोरोग चिकित्सा की जरूरत होती है। उक्त बातें श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय के प्रथम वर्षगांठ पर वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने कही।
नगर के नईगंज तिराहे पर स्थित अस्पताल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान डा. यादव ने 2 सौ से अधिक निःशुल्क ओपीडी देखी। साथ ही मरीजों को दवा देते हुये उन्होंने उचित परामर्श भी दिया। तत्पश्चात् कहा कि आज के भागदौड़ जीवन में लोग छोटी-छोटी चीजों को सही तरीके से अपने जीवन में नहीं उतार पा रहे हैं जिसके चलते तनावग्रस्त हो रहे हैं। यही कारण है कि अवसाद, तनाव, माइग्रेन, सिरदर्द, मूड डिसाडर जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं जिसके चलते अधिकांश लोग तो आत्महत्या भी कर ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में लोग जब तनावग्रस्त होना शुरू हो जायं तो तत्काल मानसिक रोग विशेषज्ञ से मिलें, अन्यथा यह बीमारी गम्भीर हो जाती है। ऐसे में मरीजों सहित उनके परिजनों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ जायेगा।
डा. यादव ने आगे कहा कि इस अस्पताल के प्रथम वर्षगांठ पर उन्होंने सैकड़ों निःशुल्क ओपीडी देखी। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवा है जिसके चलते आज उन्होंने यह सेवा की।
इस अवसर पर डा. किशन, डा. आलोक यादव, डा. विरेन्द्र यादव, डा. शशिकांत यादव, डा. नरेन्द्र, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, उमानाथ यादव, हिमांशु यादव, अभिषेक कुमार, राधेश्याम, लालजी, सूरज, शिव बहादुर, नीरज, प्रेम प्रकाश, नितेश, अनिल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अन्त में श्रीमती प्रतिमा यादव ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur