#JaunpurLive : वृक्षों के नाम पर होगा सड़कों का नाम : डीएम


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान परिसर में मंगलवार को कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव एवं डीएम अरविन्द मल्लपा बंगारी ने पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रीय सेवा योजना को इस अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। 

फार्मेसी संस्थान के डॉ. आरएन गुप्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि देश में  254 जिले गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं। इसमें जौनपुर भी है इसलिए हमें जल संचयन के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हम पानी को किसी भी हाल में बर्बाद ना होने दें। उन्होंने कहा कि अपने मकानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अमल में लाएं यह वर्तमान समय के लिए अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के दृष्टिकोण से वृक्षारोपण अनिवार्य है। इस वर्ष जनपद में 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। साथ ही इसे संरक्षित करने पर भी जोर देना होगा ताकि जिले में जल और जंगल का संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि हमारी योजना हैं कि हम वृक्षों के नाम पर सड़कों का नाम रखेंगे।

कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव ने कहा कि पौधरोपण के लक्ष्य को सफल बनाने में विश्वविद्यालय अपनी अहम् भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वृक्षों को अपना मित्र बनाएं, जो जीवन भर साथ देते है। हम जब भी विश्वविद्यालय में 5 या 10 साल बाद आएंगे तो यही वृक्ष हमें सर्वाधिक सुख देंगे। उन्होंने विभिन्न पौधों के औषधि गुण के बारे में भी चर्चा की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी को अभियान की सफलता के लिए डॉ. मनोज मिश्र ने अशोक का पौधा भेंट किया एवं धन्यवाद् ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के संयोजक राकेश यादव ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंता बीएन सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. अनुराग मिश्र, डा. राजीव कुमार, डा. विनय वर्मा, डा. नृपेन्द्र सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. झाँसी मिश्र, डा. अलोक दास, डा. संजय श्रीवास्तव, शील निधि सिंह, विशाल चौबे आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534