#JaunpurLive : अवैध नर्सिंग होम पर कड़ी कार्रवाई करेगा स्वास्थ्य महकमा


#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। नगर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा कसने में स्वास्थ्य विभाग कितना सफल हो पाएगा इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। हद देखिए नोटिस के बावजूद मंगलवार को राजकीय पुरुष अस्पताल में अपर जिला चिकित्साधिकारी डीपी यादव के सामने नर्सिंग होम में से एक भी मौजूद नहीं हुआ और इंतजार के बाद डिप्टी सीएमओ वापस लौट गए।

अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा लगाने की कवायद में स्वास्थ्य विभाग ने नगर के उर्मिला ऑर्थो केयर हॉस्पिटल पुरानी बाजार, फतेह हॉस्पिटल पुरानी बाजार, पीसी मेमोरियल कलावती हॉस्पिटल, सोनी नर्सिंग होम घास मंडी रोड, डीटी एचएम हॉस्पिटल पुरानी बाजार व पब्लिक नर्सिंग होम पुरानी बाजार नर्सिंग होम को नोटिस देकर मंगलवार को राजकीय पुरुष अस्पताल में अपर जिला चिकित्साधिकारी डीपी यादव के सामने उपस्थित होकर अपने कागजात व पक्ष रखने की बात कही थी।

मंगलवार को जिला मुख्यालय से डिप्टी सीएमओ डी पी यादव राजकीय पुरुष अस्पताल पहुंचकर नर्सिंग होम वालों का इंतजार करते रहे लेकिन 6 में से एक भी नर्सिंग होम से कोई उनके सामने नहीं पहुंचा। इंतजार के बाद डिप्टी सीएमओ वापस लौट गए। ऐसे हालात में अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा कसा जा पाएगा यह कह पाना मुश्किल है। नाराज डिप्टी सीएमओ ने नर्सिंग होम के संचालकों के न आने पर उनके अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की सूचना दी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534