#JaunpurLive : इस बार बकरीद पर पहले से अच्छी रहेगी सुविधाएं : माया टण्डन


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। आगामी 12, 13 व 14 अगस्त को (चन्द्रदर्शन अनुसार) पड़ने वाले ईद-उल-अज़हा के संदर्भ में ऑल इण्डिया कुरैश विकास मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अरशद कुरैशी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद जौनपुर केे अध्यक्ष श्रीमती माया टण्डन से मिलकर अपना 8 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर बकराईद (ईद-उल-अज़हा) के दौरान होने वाली समस्या के बारे में अवगत कराया।

अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि पूर्व से बेहतर व्यवस्था इस वर्ष बकराईद (ईद-उल-अज़हा) के मद्देनजर नगर पालिका परिषद, जौनपुर द्वारा मुहैया करायी जायेगी। हम अपने मुस्लिम भाईयों से यह अपील करते हैं कि वर्तमान समय में सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आप लोगों का पवित्र त्योहार होना है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सभी लोग एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुये हंसी-खुशी त्योहार को सम्पन्न कराये तथा अफवाहों से बचे।
उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी के लिए जो भी व्यवस्था की जरूरत होगी उसको समय से पहले पूरा कराया जायेगा लेकिन सभी लोग को निर्धारित स्थान पर ही कुर्बानी करेंगे और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे जिसकी जिम्मेदारी हम आप प्रतिनिधि मण्डल के सभी सदस्यों पर डालते है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद कुरैशी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कुर्बानी के अवसर पर हमें नगर पालिका परिषद द्वारा पूरी व्यवस्था मुहैया करायी जाती है हमें पूरा विश्वास है पूर्व की भांति इस वर्ष भी कुर्बानी के मद्देनजर कोई दिक्कत व परेशानी नहीं होगी। साथ ही साथ यह भी कहा कि आप द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पूरा-पूरा पालन कराया जायेगा जिससे त्याग और आस्था का पवित्र त्योहार बकराईद (ईद-उल-अज़हा) सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर हाजी नूर मोहम्मद, ताज मोहम्मद, मो. इब्राहिम, मो. हारून, मो. उजैर, अब्दुल हकीम, सागीर, इरफान, अर्शी, पप्पू, गुड्डू, जान मोहम्मद, मतीउल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534