#TeamJaunpurLive
चंदवक, जौनपुर। उमसभरी गर्मी दुकानदारों व ग्रामीणों का गुस्सा उस समय बेकाबू हो गया जब पिछले 36 घंटे से कहीं ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी तो कहीं जर्जर एलटी तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित होती रही और दुकानदार उमसभरी गर्मी में बेहाल हो गये और डोभी विद्युत सबस्टेशन पर प्रदर्शन किया। प्राईवेट कर्मचारियों द्वारा टूटे तार बना तो जरुर दिया जाता है लेकिन फिर कब टूट कर गिर जाय इसकी कोई गारंटी नहीं है।
यह समस्या प्राय: बनी रहती है। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि रहा कि जेई गजानन प्रसाद का फोन कभी उठता ही नहीं जो समस्या से अवगत कराया जाय। इसी समस्या से क्षुब्ध ग्रामीणों ने विद्युत सबस्टेशन डोभी पर नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर डीएम व विजली विभाग के उच्चाधिकारियों से समस्या के निजात के लिए मांग किया है। इस अवसर पर नीरज गुप्त, मशीउल्ला मियां, शमीम, पिंटू, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र गोंड, शैलेंद्र पांडेय, डब्वल, आसिफ, अख्तर मियां, नशीम,इंदु सिंह सहित दर्जनों लोग रहे।
Tags
Jaunpur