#JaunpurLive : प्रमुख की अगुवाई में मृतक छात्रा के पिता पहुंचे थाने


#TeamJaunpurLive
  • प्रबंधक, प्रधानाचार्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का लगाया आरोप

सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवढ़िया इंटर कालेज में बीते गुरु वार की सुबह धराशाही हुए पीपल के पेड़ के नीचे दबे छात्रों सहित अध्यापकों में मृतक छात्रा श्वेता के पिता मिठाई लाल पटेल ने शुक्रवार की सुबह रामनगर के ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मखड़ू की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों संग नेवढ़िया थाने पर पहुंचकर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अछैबर तिवारी के खिलाफ गैर इरादतन के हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया है।

मृतक के पिता मिठाई लाल पटेल द्वारा दी गई तहरीर में यह लिखित आरोप लगाया गया है कि कई बार विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया था कि जर्जर हो चुके पीपल के पेड़ के नीचे छात्रों को बैठाकर शिक्षा ना दिया जाए लेकिन उसके बावजूद भी अभिभावकों की एक ना सुनी गई। जिस वजह से गुरु वार की सुबह यह दर्दनाक घटना घटी जिसमें एक अध्यापक सहित 8 छात्र व छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहीं एक गंभीर रुप से घायल छात्रा की मौत भी हो चुकी थी। वहीं अभी भी कुछ गंभीर रु प से घायलों का उपचार चल रहा हैं। यह तो संयोग ही अच्छा था कि छात्रों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया नहीं तो और बड़ी अप्रिय घटना से नकारा नहीं जा सकता था।
वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राज नारायण चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली हैं मामले को उच्चाधिकारी से अवगत करा दिया गया है उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534