#TeamJaunpurLive
- नेवढ़िया एसओ ने कहा - तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे अनुसूचित जाति के दो पड़ोसियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई। परिजन आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गये। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल युवक के मौत की पुष्टि कर दी। वहीं मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये।
जानकारी के अनुसार रसुलहां गांव निवासी अनुसूचित जाति का रमेश (32) पुत्र कांता प्रसाद रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। लगभग एक माह पूर्व वह घर आया हुआ था। उसके पड़ोसी मिथुन (25) पुत्र स्व. हीरालाल से शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगा। वहीं मारपीट के दौरान रमेश को गंभीर चोटे आई। गंभीर रुप से घायल रमेश को उसकी पत्नी सुनीता व कुछ ग्रामीण उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गये जहां पर स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल युवक के मौत होने की पुष्टि कर दी। मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नेवढ़िया जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण नेवढ़यिा थाने पर एकत्र होने लगे। खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष से कोई भी तहरीर थाने पर नहीं पड़ सकी। चर्चा हैं कि मृतक रमेश अपनी पत्नी सुनीता व 2 वर्ष के बच्चे गोलू के साथ ही घर पर रहता था। घटना के बाद पत्नी उपचार के लिए उसके साथ जिला अस्पताल चली गई उनके आने के बाद ही पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर दिया जाएगा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजनारायण चौरसिया ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर मिलते ही संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur