#TeamJaunpurLive
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानी कला में सुबह घर से शौच के लिए निकले युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।
सुबह 8 बजे निकला था लगभग घर से घरवाले जब ढूंढना शुरू किए मिला नहीं तो घर के करीब में 100 मीटर की दूरी पर एक पोखरा काली चौरा पर जाकर देखा मानी कलां लक्ष्मी नगर सोनकर बस्ती के समीप डूबने के कारण 20 वर्षीय युवक नरेंद्र सोनकर पुत्र छेदी लाल सोनकर की मृत्यु हो गई। घर वाले ढूंढते ढूंढते जब 2:45 बजे पोखरे पर पहुंचे तो देखा कि मृत पड़ा हुआ है और जन्म जाति दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी और मिर्गी की बीमारी थी जहां तहां मांग कर खा लिया करते था।
Tags
Jaunpur