#JaunpurLive : इंटर कालेज नेवढ़िया के प्रधानाचार्य का निलंबन होगा वापस


डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल, कार्रवाई को बताया अनुचित
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर प्रबंध संचालक ने किया आश्वस्त
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। इंटर कालेज नेवढ़िया के प्रधानाचार्य का निलंबन वापस होगा। मंगलवार को जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर कालेज प्रबंध संचालक/ सीडीओ ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया। विद्यालय परिसर में पेड़ की डाल गिरने से छात्रा की मौत और कई छात्रों व शिक्षक के घायल होने के मामले में प्रबंधक संचालक ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही प्रधानाचार्य व शिक्षक आक्रोशित हो गए। उन्होंने कार्रवाई को नियम विरु द्ध बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह व प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर निलंबन की कार्रवाई को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के विरु द्ध बताया। कहा कि विद्यालय में प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रबंधक की होती है। ऐसे में प्रधानाचार्य पर कार्रवाई अनुचित है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ से वार्ता कर प्रतिनिधिमंडल को उनके पास भेजा। सीडीओ ने अतिशीघ्र बहाली का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रधानाचार्य डा. सुबास सिंह, डा. सुधाकर उपाध्याय, डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा. राजेश मिश्रा, डा. आरडी सिंह, डा. शैलेंद्र सिंह, डा. रणजीत सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, शिक्षक नेता डा. राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534