#JaunpurLive : व्यापारी नेता को पीएम, सीएम का आर्थिक सलाहकार बनाने की मांग


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री बनवारीलाल कंछल के आह्वान पर मंगलवार को जुलूस की शक्ल में व्यापारियों ने डीएम कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए 24 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को सम्बोधित प्रदेश सरकार से सम्बंधित व 23 सूत्रीय मांगपत्र केंद्र सरकार से सम्बंधित प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को सौंपा गया।

नेतृत्व कर रहे प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इन्दु व प्रांतीय मंत्री शकील अहमद ने कहा कि जीएसटी में एक दर, जीएसटी में जुर्माना 1, 2 व 5 लाख से घटाकर 5, 10 व 15 हजार की जाय, ईवे बिल 40 से 75 लाख की जाए, जीएसटी लागू करने पर केंद्र सरकार ने अन्य कर समाप्त करने का वादा किया था अत: मंडी शुल्क व वन विभाग के कर समाप्त किये जाय। जीएसटी में प्रत्येक पंजीकृत व्यापारियों को डकैती, लूट का तथा स्वास्थ्य बीमा 5-5 लाख का कराया जाए, जीएसटी में जेल का प्रावधान पूर्णतय: समाप्त किया जाए। जीएसटी में समाधान योजना 1.50 करोड़ से 2.50 करोड़ किया जाए। सोने की 5 लाख तक की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्यता समाप्त की जाए। सभी प्रकार के पंजीकृत व्यापारियों को प्रतिमाह 10 हजार पेंशन दी जाय। केंद्र सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण मंत्रालय का गठन कर व्यापारी सुरक्षा व व्यापारी कल्याण आयोग बनाया जाए। 100 प्रतिशत एफडीआई समाप्त की जाए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आर्थिक सलाहकार किसी व्यापारी नेता को बनाया जाए। इनकम टैक्स व टीडीएस में सज़ा का प्रावधान समाप्त किया जाए। मंडी का सभापति किसी व्यापारी को मनोनीत किया जाए। व्यापारियों को सभी प्रकार के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन अजीवन बनाये जाय अथवा 10 वर्ष पर नवीनीकरण कराय जाय। इन प्रमुख मांगों के साथ पन्नी उत्पादन व बिजली समस्या के निराकरण की भी मांग की गई। जिला महामंत्री आरिफ हबीब, नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उद्योग मंच के अध्यक्ष संजय कुमार सिहं ने भी इन मांगों को पूरा करने की प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की। इस अवसर पर केराकत में तहसील अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, शाहगंज में मुनव्वर अली, मड़ियाहूं में सरदार बग्गा, मछलीशहर में अवधेश जी व नगर अध्यक्ष जीवनलाल के नेतृत्व में एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लुकमान सेठ, उमेश गुप्ता, स्वतंत्र कुमार साहू, राजेश गुप्ता, आलोक रंजन सिन्हा, समन खान, मोहम्मद भाई, मनोज श्रीवास्तव डब्बू, राजेश जायसवाल, राजन शाही, गणेश कुमार ठठेरा, जय विक्रम, रणंजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534