#TeamJaunpurLive
- ग्राम प्रधानपति व जिला पंचायत सदस्य सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करौरा गांव निवासी शौकत अली पुत्र तालुक पर गुरु वार रात लगभग नौ बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गये जहां चिकित्सक ने चोट की गम्भीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि उक्त व्यक्ति ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में अपने ग्राम सभा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जिसके आदेश पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी पीयूष कुमार सिंह एवं शिवानंद यादव (अधिशासी अभियंता जल निगम) स्थलीय निरीक्षण करने गांव पहुंचे थे। इसी को लेकर ग्राम प्रधान और समर्थकों में काफी गुस्सा था। इसी बात से नाराज होकर गुरुवार रात को करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदमाश मुंह बांधकर आये और शौकत अली पर हमला बोल दिया। शौकत अली जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। शौकत के पुत्र अजीमुद्दीन शेख ने तहरीर में आरोप लगाया कि जांच में कमी उजागर होने के बाद ही प्रधानपति हम लोगों को धमकी दे रहे थे जिनके इशारे पर हमला किया गया। थानाध्यक्ष सुजानगंज संतोष पाठक ने बताया कि प्रधानपति एवं जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव एवं दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags
Jaunpur