#TeamJaunpurLive
- स्कार्पियों, अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत 18/19 जुलाई की रात्रि को थानाध्यक्ष मीरगंज कृष्ण कुमार गुप्ता हाजा में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबीर खास से सूचना मिली कि जानवर तस्करों का गैंग एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर प्लेट बदलकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है एवं ये सभी 15 जुलाई को रात्रि में अदारी से बकरी भेड़ चोरी किये थे तथा चौकीकला में एक महिला की हत्या का प्रयास किये थे मछलीशहर से बँधवा की तरफ आ रहे है तथा बिलरा की तरफ जाने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बधवां नहर पुलिया वहद ग्राम बरावां पर छिपकर उक्त वाहन के आने का इंतजार करने लगे। रात करीब 11.45 बजे उपरोक्त वाहन के आने पर घेराबन्दी कर बधवां नहर पुलिया से 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक अभियुक्त उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र शाबिर अली ग्राम लमहनी थाना महराजगंज मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक भेड़ एक बकरी, एक चार पहिया वाहन, एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस तथा 03 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार सरोज 25 वर्ष पुत्र लाल जी सरोज निवासी ग्राम सजई थाना पंवारा, विजयचन्द्र पटेल 19 वर्ष पुत्र सम्भूनाथ निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर, अजय कुमार पटेल 22 वर्ष पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर, रमेश पटेल 19 वर्ष पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम धरमपुर थाना मुँगराबादशाहपुर शामिल हैं।
Tags
Jaunpur