#TeamJaunpurLive
जौनपुर। सोनभद्र में हुए नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी मिर्जापुर बॉर्डर पर होने की खबर सुनते ही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। कार्यकर्ताओं ने बदलापुर स्थित भलुआही चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून व्यवस्था लड़खड़ा चुकी है, अपराधी बेलगाम हो चुके है, अपराध चरम पर है, सरकार के इशारे पर अपराधी अपराध कर रहे है और विपक्ष अगर आवाज उठाता हैं तो सरकार द्वारा आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उसका उदाहण जब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महाचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जाती है तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है जो दलितों की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है और अगर आवाज को कोई उठाने का प्रयास करता है तो आवाज को भाजपा पुलिस के दम पर डंडे और लाठी चलवा कर दबाने की कोशिश कर रही है जिसको कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। तानाशाही रवैया के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा से लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और यह कहा कि अगर इसी तरह से अगड़े, पिछड़े, दलितों, नौजवानों और छात्रों की आवाज को दबाया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी लगातार जन आंदोलन खड़ा करती रहेगी।
इस अवसर पर विवेक यादव, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र यादव, रिंकू यादव, मो. रईस, सोनू उपाध्याय, विपिन मिश्रा, पवन पटेल, राजू निषाद, चिंटू सिंह, शनि सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur