#JaunpurLive : शाही ईदगाह कमेटी की हुई बैठक, लिए गए कई अहम फैसले


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। शाही ईदगाह कमेटी की एक बैठक ईदगाह के प्रांगण में शाम कमेटी के सदर मिर्जा दावर बेग की सदारत में आयोजित हुई। बैठक का आगाज कलामे इलाही से अजीम जौनपुरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खान अच्छू ने बताया कि कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इसी हफ्ते ईदगाह के प्रांगण में 40 नये पेड़ लगाए जाएंगे तथा सर्वसम्मति से ईदगाह के उत्तरी छोर पर एक नए दरवाजे का निर्माण किया जाएगा तथा ईदगाह के रख-रखाव व देखभाल के लिए एक कार्यालय का भी निर्माण ईदगाह के दक्षिणी गेट के पास किया जायेगा।

साथ ही ईदगाह स्थित पुराने कब्रिस्तान पर से अवैध कब्जा हटवाने और अतिक्रमण हटवाने का भी निर्णय लिया गया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने कब्रिस्तान का निरिक्षण भी किया। बैठक का संचालन नेयाज ताहिर शेखू ने किया। बैठक में एडवोकेट शमीम अहमद, शहनवाज, रियाजुल हक, अरशद, परवेज सलमानी, राजा, कमालुद्दीन अंसारी, हाजी इमरान आदी मेम्बर मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534