#TeamJaunpurLive
सिकरारा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा अभिभावक अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम बनाने की अपनी मर्जी न थोपे, अपितु उन्हें अच्छे संस्कार देकर एक बेहतर नागरिक बनाने में मदद करें। वह बुधवार को क्षेत्र के रसूलपुर उर्फ कालीपट्टी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के यूनिफार्म वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बेहतर भौतिक वातावरण के बीच शिक्षा दी जा रही है। कुकुरमुत्ते की तरह उग आए कान्वेंट स्कूलों की चकाचौध में अपने बच्चों के भविष्य न बर्बाद करें। प्रदेश सरकार भी परिषदीय स्कूलों की बेहतरी के लिए सराहनीय कार्य कर रही है, शिक्षक बच्चों को संस्कार के साथ व्यवहारिक शिक्षण प्रदान कर उन्हें बेहतर इंसान बनायें। पूर्व सांसद द्वारा विद्यालय के कुल 113 बच्चों को यूनिफार्म व खेलकूद के सामान वितरित करने के साथ विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले 5 बच्चों को पांच—पांच सौ रुपये कापियां देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में अशोक का पौधा लगाया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों के हाथों पौधरोपण कराया जाय और उन्हें पर्यावरण की शुद्धता में वृक्षों के महत्व को समझाया जाय तभी वे प्रेरित होंगे। इससे पूर्व बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का मनोहारी प्रस्तुतिकरण किया। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। बीईओ राजीव कुमार यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने विकासखण्ड में परिषदीय विद्यालयों में बदलते शैक्षिक परिवेश के साथ हो रहे शैक्षिक सुधारों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व सांसद ने उक्त विद्यालय के नाम अपनी निजी जमीन दान स्वरूप देने वाले गांव के पूर्व प्रधान फजई राम को सम्मानित किया। संचालन शिक्षक नेता सुशील उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, एनपीआरसी सतीश सिंह, राजीव सिंह लोहिया, प्रधान पुत्र राजेश कुमार, डा. सन्तोष सिंह, नवीन सिंह, रवि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur


