#TeamJaunpurLive
खेतासराय, जौनपुर। बुधवार को थाना क्षेत्र के बरंगी गांव में मामूली बात पर एक पुत्र द्वारा अपनी मां समेत दो महिलाओं की पिटाई कर दी गई। दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर भर्ती कराया गया है।
शहीदुन निसा 70 वर्ष निवासी बरंगी गांव अपने बड़े पुत्र नन्हू के साथ रहती है। उसने नन्हू के घर में लगे जामुन के पेड़ पर जाने से अपने पुत्र अमानुल्लाह के बच्चों को मना किया तो इस बात से छोटा पुत्र अमनुल्लाह इतना नाराज़ हुआ कि उसने अपनी मां शहीदुन्न निशा की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई होती देख जब बड़ी बहु शकीला 40 वर्ष पत्नी नन्हू जब उसे बचाने पहुंची तो अमानुल्लाह ने उसे भी मारा पीटा। दो महिलाओं शहीदुन्न निसा 70 वर्ष व शकीला 40 वर्ष को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया। शहीदुन्न निसा ने अपने पुत्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने कलयुगी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags
Jaunpur
