#JaunpurLive : घायल वृद्ध की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम


#TeamJaunpurLive
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ बाजार के समीप बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्व को टक्कर मार दी। दुर्घटना में साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि सिकरारा थाना क्षेत्र के डगरियाव गांव निवासी छोटेलाल बिंद (65) रविवार को घर के सामान की खरीदारी करने के लिए डमरुआ बाजार साइकिल से जा रहे थे। बाजार के पहुंचने के पहले ही पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि वे सड़क से दूर गड्ढे में जाकर गिर पड़े।अगल बगल के ग्रामीणों ने उनके घर सूचना देकर उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी मछलीशहर भेजवाया जहाँ चिकित्सक ने उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आधी रात को उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते हो परिजनो में मातम छा गया। मृतक वृद्ध के कोई संतान नहीं है। वह अपने भतीजे के साथ रहते थे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534