मां-बेटी गिरफ्तार भेजी गई जेल
#TeamJaunpurLive
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरीजपुर शम्भूगंज गांव में ऐतिहासिक सांईनाथ मंदिर के गर्भगृह से चोरी गया तांबे का सर्प बरामद करने पहुंची पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस आरोपी मां-बेटी के घर से मन्दिर से चोरी गया करीब 52 हजार का सामान बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया। मंदिर पुजारिन प्रबंधक माला शुक्ला ने गर्भगृह से कीमती तांबे का सर्प चोरी हो जाने का सोमवार को मुकदमा दर्ज करायी।
थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि उतरीजपुर गांव निवासी एक महिला के घर सांईनाथ मंदिर से चोरी गया सामान मिल सकता है। थानाध्यक्ष बुधवार को एसआई हरिचन्द्र राव व हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे तो महिला सकपका गई। पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी महिला के घर से तीन बोरी पीतल घण्टा, पीतल थाली, 60 बाल्टी, तीन त्रिशूल, पांच ताँबे का सर्प, अरघा सहित करीब 52 हजार का कीमती सामान बरामद हुआ। पुलिस आरोपी कुंता देवी एवं पुत्री रीता को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहाँ चोरी की मालबरामदगी के आरोप में जेल भेज दी गई।
#TeamJaunpurLive
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरीजपुर शम्भूगंज गांव में ऐतिहासिक सांईनाथ मंदिर के गर्भगृह से चोरी गया तांबे का सर्प बरामद करने पहुंची पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस आरोपी मां-बेटी के घर से मन्दिर से चोरी गया करीब 52 हजार का सामान बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया। मंदिर पुजारिन प्रबंधक माला शुक्ला ने गर्भगृह से कीमती तांबे का सर्प चोरी हो जाने का सोमवार को मुकदमा दर्ज करायी।
थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि उतरीजपुर गांव निवासी एक महिला के घर सांईनाथ मंदिर से चोरी गया सामान मिल सकता है। थानाध्यक्ष बुधवार को एसआई हरिचन्द्र राव व हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे तो महिला सकपका गई। पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी महिला के घर से तीन बोरी पीतल घण्टा, पीतल थाली, 60 बाल्टी, तीन त्रिशूल, पांच ताँबे का सर्प, अरघा सहित करीब 52 हजार का कीमती सामान बरामद हुआ। पुलिस आरोपी कुंता देवी एवं पुत्री रीता को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहाँ चोरी की मालबरामदगी के आरोप में जेल भेज दी गई।
Tags
Jaunpur